Things are now worsening in Meghalaya regarding the Citizenship Amendment Act. In Meghalaya, there was a clash between Khasi Students Union and non-tribals. After which curfew has been imposed in Shillong. At the same time, internet service has been banned in 6 districts. Meghalaya Chief Minister Conrad Sangma held a high-level meeting on the matter. After the meeting, Sangma said that the situation is being assessed.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा की आग पूर्वोत्तर तक पहुंच गई है. सीएए को लेकर अब मेघालय में हालात बिगड़ते दिख रहे हैं। मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में खासी स्टूडेंट्स यूनियन और गैर आदिवासियों के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद शिलॉन्ग में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, 6 जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है. वहीं मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने मामले को लेकर एक उच्च-स्तरीय बैठक की है। बैठक के बाद संगमा ने बताया कि स्थिति का आंकलन किया जा रहा है. हालात को देखते हुए कर्फ्यू को आगे बढ़ाया जाएगा.
#Meghalaya #CMConradSangma #CAA